120+ Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi with HD Images

Raksha Bandhan Shayari in Hindi | रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ राखी बांधने और मिठाई खाने का ही नहीं, बल्कि भाई-बहन के अनोखे रिश्ते का भी प्रतीक है। इस रिश्ते में लड़ाई-झगड़े भले ही हों, मगर दिलों में एक-दूसरे के लिए अपार प्यार और रक्षा का वादा हमेशा बना रहता है। “Raksha bandhan shayari” के खूबसूरत शब्दों में इसी प्यार और वादे को पिरोया गया है, आइए पढ़ते हैं।

इस article में हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन raksha bandhan shayari लिखी है, जिनका इस्तेमाल आप अपनी बहन और भाई को खुश करने के लिए कर सकते है।

Table of Contents

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

raksha bandhan shayari
raksha bandhan shayari

ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन।

10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो।

sister raksha bandhan shayari
sister raksha bandhan shayari

मै कबसे तेरा इतजार कर रही,
लेकर राखी चन्दन की थाल,
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ तो निकाल।

आज दिन बहुत खास आया है,
बहन का प्यार भाई के पास आया है,
बाँध कर राखी कलाई पर,
रिश्ते का एक अलग अहसास आया है।

इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना,
तुम ही तो दुनिया हो हमारी,
हमसे कभी रूठ न जाना।

मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है,
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है,
कुछ खर्च करो बहना के खातिर भईया,
आज फिर आया राखी का त्यौहार है।

miss u brother raksha bandhan shayari
miss u brother raksha bandhan shayari

फिर से दिल वही तकरार चाहता है,
बहना का आशीष और प्यार चाहता है,
उसके बिना फीका सा है घर का आगन,
वो खिलखिलाता चेहरा मन सौ बार चाहता है।

हमारा चेहरा था फूलों सा खिला,
भाई जिस दिन हमें तू मिला,
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना,
हम दोनों ने संग-संग है बूना।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।

भाई – बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार।

न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।

status whatsapp raksha bandhan shayari
status whatsapp raksha bandhan shayari

आज खुशिया की बहार आई है
सावन की रिमझिम फुहार आई है,
स्वागत करों हमारी बहना का,
राखी के संग-2 प्यार लायी है।

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।

मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ।

मिलेंगे तो दो पल की ही मुलाकात होगी,
इन दो पल में पूरी कैसे बात होगी,
दिल चाहता है फिर वो जमाना
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना।

happy raksha bandhan shayari
happy raksha bandhan shayari

माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार।

चाहे पास हो दूर हो कम नहीं होता,
रिश्तों का अहसास है ख़तम नहीं होता,
दूरियों से रिश्ते अक्सर फीके हो जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

चहंकती चिड़िया सी चंचल सी बोली
मीठी सी बातें सूरत वो भोली
हमारे घर की थी वो गुडिया रानी,
बाते वो करती थी बड़ी शयानी।

फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।

Also Read – Alone Shayari

Raksha Bandhan Shayari 2 Line

raksha bandhan shayari 2 line
raksha bandhan shayari 2 line

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
ऐसी दुआ करु ईश्वर से आप हो जाओ माला माल।

याद आई जब मुझे ‘फ़रहत’ से छोटी थी बहन,
मेरे दुश्मन की बहन ने मुझ को राखी बाँध दी।

whatsapp raksha bandhan shayari
whatsapp raksha bandhan shayari

बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत,
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत।

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता,
अगर वो दूर भी जाए तो गम नहीं होता।

रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में,
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज।

happy raksha bandhan shayari in hindi
happy raksha bandhan shayari in hindi

बहन की इल्तिजा मां की मोहब्बत साथ चलती है,
वफा-ए-दोस्तां बहर-ए-मशक्कत साथ चलती है।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

brother raksha bandhan shayari
brother raksha bandhan shayari

सजकर धजकर तैयार रखना अपने हाथ की कलाई,
मैं आ रही है बांधने राखी और देने बधाई।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊँगा मैं।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।

जिंदगी भर की हिफाजत की कसम खाते हुए,
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी।

raksha bandhan shayari in hindi
raksha bandhan shayari in hindi

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।

किसी के तोड़ने से न टूटेगा, ऐसा है भाई-बहन का बंधन,
दिल करता है हर दिन आये, त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन।

माथे पर चन्दन तिलक कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया ये है मेरा संसार।

जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता, जब बंधता है धागा प्यार का।

Read More – Radha Krishna Shayari

Spread the love

1 thought on “120+ Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi with HD Images”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top