160+ Best & Newest Radha Krishna Shayari with HD Images

प्रेम की अमर कहानी, राधा-कृष्ण की अनोखी भक्ति – ये वो रिश्ते हैं जिनके बारे में जितना लिखा जाए, कम है. अगर आप भी राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम में रंगना चाहते हैं, तो उनकी प्रेम कहानी को समेटे हुए “राधा-कृष्ण शायरी” आपके दिल को छू लेगी।

इस आर्टिकल में हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन radha krishna shayari images सहित प्रस्तुत की है जिन्हे आप पढ़कर उनसे प्रेम के बारे में कुछ नया सीख सकते है।

Table of Contents

Radha Krishna Shayari

radha krishna shayari
radha krishna shayari

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नही,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी।

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

sad radha krishna shayari
sad radha krishna shayari

श्याम तेरी बंसी में कोई बात है,
जो मीरा है तेरी दीवानी और…
राधा भी तेरे साथ है।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे 
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे 
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे 
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।

जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना।

गोकुल में राधा रानी ही केवल
यादों में सुध बुध नहीं भूली हैं
बिन राधा के बंसी कान्हा भी
मथुरा में बजाना भूल गए।

radha krishna shayari in hindi
radha krishna shayari in hindi

राधा तुम जहां भी हो जैसे भी हो
तुम वैसे ही रहना…
तुम्हे पाना जरूरी नहीं है
बल्कि तुम्हरा हो जाना ही काफी है।

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं,
जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।

प्रेम वह आत्मीय सुख है,
जिसके होने मात्र से नर,
नारायण को पा लेता है,
जिस प्रकार श्री राधा जी ने पाया घनश्याम को।

राधा के प्यार में कृष्ण 
अपनी आत्मा की समस्त शक्ति को प्रकट करते है, 
जो उन्हें अनन्त शक्ति का अनुभव कराते है।

radha krishna shayari love
radha krishna shayari love

कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी।

जब भी राधा की आंख में
आंसू आते है।
तब तब कृष्ण का सहारा
उनके पास ही होता है।

ब्रज का कण-कण आज भी राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है, 
प्रेम तो वही है जो सीमाओं को लांघकर अमर हो जाता है।

हर सच्ची मोहब्बत
यदि मुकम्मल होती…
तो निःसंदेह राधे भी
श्री कृष्ण की होती।

emotional dard radha krishna shayari
emotional dard radha krishna shayari

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है, 
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।

राम बना तो सीता नही मिली
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली…
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली।

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, 
क्योंकि यही है वो नाम जिससे कृष्ण को है प्यार।

Read More – Alone Shayari

Radha Krishna Shayari in Hindi

status radha krishna shayari
status radha krishna shayari

प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ
बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।

राधा मुरली-तान सुनावें 
छीनि लियो मुरली कान्हा से 
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें 
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी 
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें।

बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी,
इन्ही नैनों के हो गए बांके बिहारी।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

mohabbat radha krishna shayari
mohabbat radha krishna shayari

कितनी खूबसूरत है राधा के ख्यालों की दुनिया,
माखन चोर से शुरू होती है और कृष्ण पर खत्म।

श्री कृष्ण कहते हैं , 
मैं विधाता होकर भी विधि के
विधान को नहीं टाल सकता। 
मेरा प्रेम राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी 
पर मैं रुक्मणी का हो गया।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।

radha krishna love shayari
radha krishna love shayari

हर पल,
हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

राधा के बिना कृष्ण का जीवन एक अधूरा सा है,
क्योंकि वह उनके बिना कुछ भी नहीं ।

कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी…
जो खुद को शरीरों में बांधती है
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी।

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

radha krishna shayari hindi
radha krishna shayari hindi

मटकी तोड़े, माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये।

सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ।

राधा का प्यार कृष्णा के लिए एक दुआ होती  है, 
जो उनकी हर मनोकामना पूरी करती है।

अगर आपने राधा और कृष्ण के प्रति समर्पण जान लिया
तो समझो अपने सच्चे प्रेम का अर्थ जान लिया।

Radha Krishna Sad Shayari
Radha Krishna Sad Shayari

तुमसे जोड़ तू में अपने जीवन की डोर मेरे मोहन,
तू आए तो मेरे दिल की और।

जैसे सीता भी अधूरी थी राम के बिना,
वैसे ही राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना।

श्याम की बंसी जब भी बजती है,
राधा के मैन में प्रीत जगती है।

राधा है जहा जहा वही श्री कृष्ण है,
जो बस जाए एक बार ह्र्दय में फिर बिछड़ता कहा है।

Also Read – Broken Heart Shayari in Hindi

Radha Krishna Love Shayari

radha krishna shayari image
radha krishna shayari image

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के फूल खिले।

ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।

भावनाओं का कहा द्वार होता है
जहा भगवान मिल जाए वही हरिद्वार होता है।

कोई प्रेम करे तो राधा कृष्ण की तरह करे
एक बार मिले, फिर कभी बिछड़े ही नही।

heart touching sad radha krishna shayari
heart touching sad radha krishna shayari

कान्हा तुझे खवाबो में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जीतना भी रोक लून, प्रेम हो ही जाता है।

मोहन को राधा का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा ही नाम लिखा।

मेरे मन की आंखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन मेरे मोहन त्योहार हो जाता है।

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो।

sad emotional dard radha krishna shayari
sad emotional dard radha krishna shayari

श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो,
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

कान्हा की बसी में राधा की धुन बजती है,
इसी से राधा के दिल में प्रेम की जोट जलती है।

थोड़ा ठहर जा पुजारी मुझहे देखने दे राधा प्यारी,
मेरे पास वक़्त बोहत काम है , और बाते बोहत सारी।

radha krishna shayari photo
radha krishna shayari photo

प्रेम की पूजा करते है ,
मेरे राधा कृष्णा उनके ह्र्दय में बसते है।

हमने प्रेम की कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ राधा देखी।

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

Sad Radha Krishna Shayari
Sad Radha Krishna Shayari

प्रेम में कितनी भी बाधा देखी,
फिर भी कृष्णा के साथ मेने राधा देखी।

ना बांधा कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया।

जब आपको सुकून न मिले दिखावे की बस्ती में
तब आ के खो जाना मेरे शाम की मस्ती में।

श्री राधा और कृष्णा का मिलना तो बस एक बहाना था
पूरी दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझाना था।

Also Read – Sad Shayari in Hindi

  • Sad Radha Krishna Shayari
  • Radha Krishna Sad Shayari
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top